-3- प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिला बल में कार्यरत दो प्रशिक्षु डीएसपी को एसपी ने पीपिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया. इसकी जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. जिसमें बताया गया कि जिला पुलिस बल में कार्यरत दो परिविक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी का पीपिंग सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित कर एसपी ने उन्हें बैच व स्टार लगाकर सम्मानित किया है. इस मौके पर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है