पलासी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटी विधानसभा व बहादुरगंज विधानसभा की सीमा पर प्रखंड के बलुआ कलियागंज पुलिस कैंप स्थित बीएसएफ जवान तैनात कर विधि व्यवस्था का लिया जा रहा है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी एसआई रत्नेश कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में राजकुमार के अलावा बीएसएफ जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

