पलासी. पलासी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को बरहट वार्ड संख्या 02 के इस्तियाक के घर से 5.9 ग्राम स्मैक, स्मैक पीने वाला सिल्वर पन्नी, चार पीस लाइटर, तीन मोबाइल जब्त किया. मौके पर मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस को देखते ही मो इस्तियाक फरार हो गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. गिरफ्तार आरोपी मुन्ना से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं फरार आरोपी मो इस्तियाक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
39 बोतल नेपाली शराब बरामद
पलासी. पलासी पुलिस ने रविवार की शाम पलासी बाजार स्थित मछली मार्किट के समीप से 39 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुअनि इस्लाम उद्दीन के लिखित बयान पर अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.19 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
ताराबाड़ी. बैरगाछी थाना पुलिस ने बैरगाछी भंसिया मुख्य मार्ग के बेलबाड़ी गांव के समीप सोमवार सुबह आठ बजे चार चक्का वाहन से ले जा रही शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने वाहन को थाना लाकर जांच की. इस क्रम में पुलिस ने बोतल में बंद साढ़े 19 लीटर शराब बरामद की. साथ हीं पुलिस ने वाहन संख्या डब्लूबी 26 के 7489 को जब्त कर लिया. वहीं इस घटना में शामिल चालक जोकीहाट प्रखंड के मटियारी वार्ड संख्या दो निवासी गुलाम मुस्तफा व इसी गांव के वार्ड संख्या 3 निवासी मो रसील को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

