कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के मेंहदीपुर कढ़ैया वार्ड संख्या 04 में मंगलवार की दोपहर मां के साथ एक 06 वर्षीय बच्चा शौच के क्रम में तेलनियां नदी में गहरे पानी में डूब गया. हो-हल्ला सुनकर परिजनों व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बच्चा अमित कुमार पिता पप्पू ततमा को बचाने का प्रयास किया. लेकिन तेज बहाव के कारण बच्चा अमित कुमार पानी में डूब गया. परिजनों की सूचना पर सीओ आलोक कुमार ने एसडीआरएफ की टीम को अविलंब घटना स्थल के लिए रवाना किया. एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई सच्चिदानंद राय ने बताया कि मंगलवार की संध्या सात बजे तक खोजबीन की गयी. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. वहीं बुधवार को भी सुबह 09 बजे से ही एसडीआरएफ की खोजबीन की जा रही है. लेकिन कोई बच्चा का कोई अता-पता नहीं चल सका. मां काजल देवी ने बताया कि शौच के लिए गया था. बगल में अमित कुमार पानी के बहाव में बह गया. शव नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

