20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरनाथ धाम से निकाली श्रीराम शोभायात्रा

आपदा प्रबंधन मंत्री ने शोभायात्रा काे किया रवाना

10-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम से शनिवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शोभायात्रा रवाना किया. शोभायात्रा में अघोरी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं मंत्री श्री मंडल ने पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत को लेकर तीव्र भर्त्सना की. मंत्री श्री मंउल ने बताया कि आतंकियों की कायराना हरकत की जवाब देने के लिए संपूर्ण भारत एक साथ सरकार के साथ खड़ा है. वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने पहलगाम घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. इधर श्रीराम शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित पुलिस-बल मौजूद थे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नेता राजा मिश्रा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष महेश साह, महंत सिंहेश्वर गिरी, मनोज भगत, भानु सिंह, रामदेव सरदार, मनोज साह, संतोष ठाकुर, चंदन गिरी, आयोजक समिति के महेश साह, संजय दास, नयन भगत, राजकिशोर सिंह, पिंटू भगत सहित काफी संख्या में शोभायात्रा में युवा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel