-13-प्रतिनिधि, अररिया जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ मुजाहिद आलम ने जोकीहाट के उदा गांव निवासी मो शहनवाज आलम को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मनोनीत किया है. शाहनवाज आलम को ये पत्र गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में ये मनोनयन पत्र दिया गया. जिला अध्यक्ष डॉ मोजाहिद आलम ने बताया कि पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता के अलावा जदयू को मजबूत करने में इनका काफी योगदान रहा है. उन्हें उनकी पार्टी के प्रति वफादारी को लेकर ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, नव मनोनीत जिला महासचिव शहनवाज आलम ने बताया कि 19 साल के शासन काल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौतरफा विकास किया है. खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक दर्जन से अधिक योजना चलाकर इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. आज बिहार में हर तरफ विकास दिख रहा है. शहनवाज को जदयू अल्पसंख्यक जिला महासचिव बनने पर इन्हें जदयू नेता पूर्व मंत्री मंजर आलम, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू नेत्री शगुफ्ता अज़ीम, शाद अहमद बबलू ,मो जियाउल्लाह ,मो बसीर उद्दीन ,जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ,उपेंद्र मंडल,सुशीला साह आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है