13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ नागरिक समाज के अमूल्य धरोहर

बुनियाद केंद्र में वृद्धजनों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम आयोजित

अररिया. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर बुनियाद केंद्र अररिया में वृद्धजनों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार ने किया. मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने वृद्धजन दिवस की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अमूल्य धरोहर हैं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने वृद्धजनों को पेंशन योजन, सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सरकार व विभाग वृद्धजनों के हितों को संरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत है. कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र अररिया के जिला प्रबंधक नवीन कुमार ने बुजुर्गों को बुनियाद केंद्र के माध्यम से बुजुर्गों को उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को समाज में सम्मान के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब का दायित्व है. वृद्धजन दिवस के मौके पर जिले के चिह्नित विद्यालयों में चित्रांकन, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में बजरंगी कुमार, अप्सरा फातिमा, आसरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह चित्रांकन प्रतियोगिता में मानवी कुमारी को प्रथम, सादिका परवीण को द्वितीय व महक व प्रिया रानी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. स्लोगन प्रतियोगिता में मणि कुमार प्रथम, रौशन कुमार द्वितीय व गोलू कुमार साह व जुली कुमारी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. मौके पर सक्षम परियोजना के लेखापाल पुष्कर पुष्प, केस मैनेजर, करुण कुमार, सीनियर फिजियो तरन्नुम निगार, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने वृद्धजनों के प्रति समाज में संवेदना, सेवा व सम्मान की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel