-13-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकला में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामकुमार दास ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया गया. अभिभावक को विद्यालय में उपलब्ध सुविधा यथा कंप्यूटर कक्षा, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला व वर्ग कक्ष के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से कहा कि हमारा विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से भरा हुआ है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सभी योग्य शिक्षक तात्पर्य रहते हैं. विद्यालय में कंप्यूटर की कक्षाएं नियमित चलती है. वहीं अभिभावक ग्रामीणों से अपने-अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने व नामांकन करवाने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

