अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय में की. बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की. जिसमें आगामी 19 नवंबर को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के शुभ अवसर पर परिषद द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में सर्वप्रथम परिषद सदस्यों ने एक स्वर से 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के निकट आतंकी द्वारा किये बम ब्लास्ट की तीव्र निंदा की. उस हमले में मारे गये नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पीयू के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ऐसी वीरांगना थी. जिन्होंने भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया. उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. उन्होंने कहा कि अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभाविप झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोहपूर्वक मनायेगा. इस अवसर पर नगर मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर परिषद द्वारा 19 नवंबर को स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में 10 बजे दिन से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में पंकज कुमार, भोला राठौर, राहुल कुमार, सुमित कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, प्रियांशु, अभिषेक कुमार, कौशेन आलम, समर, सुप्रिया, मीनू, शिफा व रिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

