सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया पंचायत स्थित ठीलामोहन में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का रविवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ समापन हो गया. यह आध्यात्मिक कार्यक्रम शनिवार सुबह से ही भजन-कीर्तन के साथ प्रारंभ हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. सत्संग में हरिद्वार से पधारे अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा पूज्यपाद स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने अपने अमृत प्रवचनों के माध्यम से संतमत की महत्ता, मानव जीवन का उद्देश्य व आत्मिक शांति के मार्ग पर विस्तार से प्रकाश डाला. उनके साथ स्वामी बोधानंद जी, स्वामी जयनारायण जी सहित दर्जनों संत-महात्माओं व वक्ताओं ने भी अपने ओजस्वी प्रवचनों से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान संतों ने प्रेम, सद्भाव, सत्य व अहिंसा के संदेश को जीवन में उतारने की अपील की. भजन-कीर्तन, सत्संग और प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई. दो दिनों तक चले इस आयोजन में इलाके के सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दराज से आए भक्तों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की व संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया. समापन अवसर पर सामूहिक भजन-कीर्तन व मंगलकामनाओं के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया. आयोजक कर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक हरि प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

