फारबिसगंज. द्विजदेनी क्लब के द्वारा रविवार को शहर के पीडब्लूडी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर शायर संजय कुमार कुंदन को पंडित धनेश्वर झा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. द्विजदेनी क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, हरिशंकर झा, सेवानिवृत बीइओ प्रमोद कुमार झा व क्लब के संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी ने उन्हें अंग वस्त्र व साहित्यिक पुस्तकें आदि प्रदान कर सम्मानित किया. शायर संजय कुमार कुंदन ने अपने संबोधन में कहा कि वे प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी हैं. उनके पिता स्व राधा प्रसाद स्थानीय प्लस टू ली अकादमी हाइस्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनका बचपन फारबिसगंज में बीता है व वे ली अकादमी हाइ स्कूल व फारबिसगंज कॉलेज से शिक्षा प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें देश भर में अनेकों संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन आज अपने ही घर में द्विजदेनी क्लब जैसी साहित्यिक सामाजिक संस्था द्वारा जो सम्मान मिला है. उसे पाकर वे अभिभूत है. मौके पर शिव नारायण चौधरी, शिवराम साह, मनीष राज, सीता राम बिहारी, पलकधारी मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

