प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को निशाना बनाते हुए नौ हजार रुपये नकद व दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया. वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये. गुरुवार दोपहर करीब 02 बजे उज्जीवन माइक्रो फाइनेंस के कर्मी राजीव कुमार फील्ड कलेक्शन पूरा कर अपनी बाइक से भरगामा लौट रहे थे. इसी दौरान जमुआन नहर के पास बांसबीट्टी के सुनसान इलाके में बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका. पीड़ित राजीव कुमार के अनुसार अपराधियों ने उन्हें कट्टा दिखाकर धमकाया व उनकी बाइक रोकने की कोशिश की. जब उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और नौ हजार रुपये नकद व जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग छीन लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ संजय कुमार सिंह व 112 नंबर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है