फारबिसगंज. फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू हो गया. फारबिसगंज से सहरसा, दरभंगा, रक्सौल, दानापुर आदि जगहों के लिए ट्रेन परिचालन शुरू हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लंबे इंतजार के बाद इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू हुआ. सहरसा रेलखंड को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए फारबिसगंज के सिताधार से पहले बाइपास का निर्माण किया. उस वक्त सिताधार पर सहरसा रेलखंड के लिए पुल निर्माण कार्य नहीं हुआ था. बाइपास निर्माण कर जोगबनी कटिहार रेलखंड से सहरसा रेलखंड को जोड़ दिया गया. बाद में सिताधार पर रेल पुल का निर्णय कार्य किया गया. सुभाष चौक तक रेल पटरी भी बिछा दी गयी है. लेकिन सुभाष चौक रेलवे गुमटी के पास पिछले कई माह से पटरी बिछाने का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश रौशन ने कहा सुभाष चौक पर सहरसा रेलखंड का कार्य अधूरा रहने से ट्रेन परिचालन में देरी होती है. सुभाष चौक से पहले जोगबनी कटिहार रेलखंड पर जोगबनी से आने वाली ट्रेन या फिर सहरसा रेलखंड पर सहरसा की ओर से आने वाली ट्रेन को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए रेलवे के कर्मचारियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ती है. जिस कारण हमेशा सुभाष चौक रेलवे गुमटी पर जाम की समस्त उत्पन्न होती रहती है. जोगबनी कटिहार रेलखंड पर भी इस कारण ट्रेन लेट होती रहती है. वहीं स्थानीय लोगों ने इसे जल्द पूरा करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

