12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध अल्ट्रासाउंड व निजी क्लिनिक में की छापेमारी

तीन दिन के अंदर कागजात जमा करने का दिया निर्देश

परवाहा. सोमवार को रानीगंज स्थित जिला परिषद मार्केट में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड व निजी क्लिनिक के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. जिसके कारण पूरे दिन अफरातफरी का माहौल कायम रहा. हालांकि जांच टीम पहुंचते ही सभी सेंटर बंद कर संचालक फरार हो गये. रानीगंज रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार के नेतृत्व में अस्पताल प्रबंधक रविराज, डॉ अरविंद कुमार ने रानीगंज स्थित जिला परिषद मार्केट में अमान्य स्वास्थ्य संस्थान के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी शुरू होने की सूचना मिलते ही दर्जनों से अधिक अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, एक्सरे के संचालक शटर गिराकर फरार हो गये. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर अमान्य स्वास्थ्य संस्थान के खिलाफ सोमवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी में आधा दर्जन एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड खुला हुआ था. जिसमें चार के पास वैध कागजात थे. जिन दो के पास कागजात नहीं थे उसे तीन दिनों के अंदर अस्पताल में कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. रेफरल प्रभारी ने बताया कि जो भी अमान्य स्वास्थ्य संस्थान रानीगंज में संचालित हो रहा है. उनके खिलाफ अभियान चलाकर उसे बंद करवाने को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel