अररिया. बांग्लादेश में हुए हिंदू युवक की हत्या के विरोध रविवार को सभ्य समाज अररिया के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च शहर के बस स्टैंड से निकलकर चांदनी चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान दर्जनों लोगों ने बांग्लादेश के ढाका में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में बांग्लादेश के सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही बांग्लादेश के पीएम मो युनुस का पुतला दहन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

