10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगैत महासम्मेलन की तैयारी शुरू

ध्वजारोहण समारोह संपन्न

-4- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के धनगाड़ा स्थित भत्तन बाबा स्थान पर होने वाले श्री-श्री 108 अखिल भारतीय महाअधिवेशन व 62 वां भगैत महासम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. आगामी 8 से 10 अप्रैल तक चलने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ. विद्वान पंडित सच्चिदानंद झा ने विधि-विधान से ध्वजारोहण किया. जिससे क्षेत्र में भक्ति व श्रद्धा का माहौल बना रहा. ध्वजारोहण समारोह की अध्यक्षता राजद नेता विजय सिंह यादव ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य किरण देवी, उनके प्रतिनिधि माधव यादव, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, सरपंच दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में भगैत महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहयोग देने का संकल्प लिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास व सहयोग की अपील की. आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel