फारबिसगंज. शहर के श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 27 अगस्त से 31 अगस्त तक पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव की तैयारी शुरू हो गयी है. मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की हुई श्री गणेश जी की प्रतिमा की साज सज्जा करने को लेकर कोलकाता के शिल्पकारों की टीम फारबिसगंज पहुंच गयी है. वहीं मंदिर के महंत पंडित अंगद दुबे व अभिषेक दुबे की अगुवाई में मुख्य यजमान पल्लव केडिया व उनकी धर्मपत्नी विद्या देवी के द्वारा पांचों दिन विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की जायेगी. मंदिर के संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि महोत्सव को खास बनाने को लेकर जेवरातों से जड़ित माता दुर्गा रानी के साथ-साथ ऋद्धि सिद्धि की प्रतिमा का विलक्षण शृंगार, चकाचौंध रौशनी, ढाक व म्युजिकल आरती भक्तों के बीच आकर्षक का केंद्र होगी. मौके पर मंदिर के संयोजक पवन शर्मा, अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल, सचिव सुभाष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मनोहर शर्मा, अमित भूपाल, भीम अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, शिव अग्रवाल, धनपत धांडेवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

