कुर्साकांटा. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालय के परिसर में साफ-सफाई में स्वच्छता कर्मी लगे दिखे. वहीं प्रखंड कार्यालय सहित आइसीडीएस कार्यालय, अंचल कार्यालय, थाना, पंचायत सरकार भवन, व्यापार मंडल गोदाम व सरकारी शिक्षण संस्थानों की साफ-सफाई की गयी. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूली छात्रों में गजब का उत्साह दिखा. स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस होने वाली छात्रों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही छात्रों में प्रभात फेरी को लेकर रिहर्सल होता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

