22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा बहते ही गुल हो जा रही है बिजली, किसानों को पटवन में आ रही परेशानी

दो दिनों से लगातार चल रही तेज पछुआ हवा के कारण बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाने से किसान काफी परेशान है.

प्रतिनिधि, सिकटी. दो दिनों से लगातार चल रही तेज पछुआ हवा के कारण बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाने से किसान काफी परेशान है. जब किसानों को बिजली की आवश्यकता होती है तब बिजली गायब हो जाती है. जिससे पटवन का कार्य बाधित हो जाता है. तेज पछुआ हवा के कारण खेतों की नमी खत्म होने से मक्का की फसल काफी प्रभावित हो रहा है. किसान भूपेंद्र प्रसाद सिंह, पंकज सिंह, माणिक प्रसाद सिंह, संतोष यादव, मो नोशाद, जुबेर आलम सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि सुबह 10 बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य रहती है. जैसे ही तेज हवा शुरू होती है बिजली गायब हो जाती है. इससे किसानों के पटवन में अधिक खर्च करना पड़ रहा है.

कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिकटी के कनीय अभियंता का कहना है कि तेज पछुआ हवा चलने से एचटी के आपस में टकराने के कारण स्पार्किंग से तार गल कर गिर जाता है. जिससे कहीं-कहीं आग लगने की समस्या सामने आती है. इतना ही नहीं तार के गिरने से जान माल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस मौसम में ऊपर से भी बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है.

————————–

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी शुरू, किसानों को कृषि कार्यों में आ रही परेशानी

फारबिसगंज. पछुआ हवा चलने के साथ ही फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. खासकर पिछले दो दिनों से पछुआ हवा के बहने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. अभी किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली की मांग अधिक है. हर खेत तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था फारबिसगंज के पूर्वी इलाके में बेइमानी साबित हो रहा है. अनियमित बिजली आपूर्ति से किसानों को कृषि कार्य करने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण सुरेश यादव ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने का मुख्य समस्या यह भी है कि लाइनमैन रुपये वसूली के लिए पतली फ्यूज का प्रयोग करते हैं. जिससे हल्की हवा पानी चलने पर फ्यूज उड़ जाता है. जब फ्यूज जोड़ने के लिए कहा जाता है तो लाइनमैन खर्चा के नाम पर कथित अवैध वसूली करते हैं. वहीं विभागीय अधिकारियों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति लगातार जारी रहता है. तेज हवा चलने से कुछ परेशानियां जरूर होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel