कुर्साकांटा. शुक्रवार को बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था संधारण को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे कुर्साकांटा थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च कुर्साकांटा थाना से निकलकर बाजार, मुख्य चौक के रास्ते दुर्गा मंदिर चौक, मरातीपुर, ख़ेसरेल बजरंग बली मंदिर चौक से हत्ता चौक, कमलदाहा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के जरिए आमजनों को आश्वस्त किया. इसके साथ ही फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने ग्रामीणों से प्रत्याशियों के जीत में हर्ष व्यक्त करने को लेकर सतर्कता बरतने व अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

