जोकीहाट. जोकीहाट विधानसभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को मतगणना को लेकर जोकीहाट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी चौक-चौराहे पर पुलिस व बीएसएफ जवान नजर रखेगी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि चौक-चौराहे पर पुलिस व बीएसएफ जवान लगातार गश्त करेंगे. किसी भी विजेता उम्मीदवार को विजय जुलूस निकालने की इजाजत नहीं है. आचार संहिता आगामी 16 नवंबर तक है. इसलिए जुलूस नहीं निकाले जाएंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी वोटर या कार्यकर्ता को धमकाने वाले पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार की शाम जोकीहाट थाना से नगर पंचायत जोकीहाट के अतिरिक्त हाइवे 327 ई काकन, सिमरिया, चरघरिया चौक, जहानपुर, हड़वा चौक, ठेंगापुर चौक सहित अन्य चौक चौराहे से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को आचार संहिता का पालन करना चाहिए.
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन अलर्ट
फारबिसगंज. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में विगत मंगलवार को संपन्न हुए मतदान के बाद शुक्रवार को होने वाले मतगणना से पूर्व गुरुवार की देर संध्या फारबिसगंज थाना क्षेत्र में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च स्थानीय थाना से निकल कर पेटल चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, एसके रोड, सुभाष चौक, हॉस्पिटल रोड, राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर थाना पहुंचा. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. शुक्रवार को होने वाले मतगणना के दौरान विधानसभा क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिसके तहत प्रशासन द्वारा देर शाम शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में एसडीओपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान व बीएसएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.5डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

