फारबिसगंज. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी वीरेंद्र मिश्रा की पुत्री मीराबाई-लक्ष्मीबाई मंच की सदस्या कवयित्री नीलम मिश्रा को स्थानीय संस्था द्विजदेनी क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया. द्विजदेनी क्लब के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने कवयित्री नीलम मिश्रा को उनकी पुस्तक पराजित परी के लिए कवि अखिल अनि रचित काव्य-संग्रह पुस्तक भावना मन की एक प्रति शुभकामनाओं के साथ प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर श्री तिवारी ने बताया कि श्रीमती मिश्रा पत्रकार, लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता है जो मूल रूप से सुपौल जिला निवासी हैं. पत्रकारिता व हिंदी से स्नातकोत्तर एमए समाचार पत्रों, आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित मीडिया क्षेत्र में भी 15 वर्ष कार्य की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

