15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयतों को घर में मिलेगी जमाबंदी पंजी की प्रति: सीओ

राजस्व महाअभियान की हुई शुरुआत

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार से राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व महाअभियान की शुरुआत कर दी गयी है. इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 67 मौजा में जमाबंदी पंजी (खाता-खतियान की फोटो प्रति) रैयतों के घर-घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राजस्व पदाधिकारी रविराज ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. इसके बाद 25 अगस्त से प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. जहां पर रैयतों की भूमि संबंधी समस्याओं का निवारण किया जायेगा. शिविर में नामांतरण, सुधार, जमाबंदी में गड़बड़ी, म्यूटेशन से जुड़ी शिकायतों व अन्य राजस्व मामलों का समाधान प्राथमिकता पर होगा. इस कार्य में अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, राजस्व पदाधिकारी रवि राज व प्रखंड के सभी राजस्व कर्मचारी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने कहा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेखों में पारदर्शिता लाना रैयतों को उनका वैधानिक अधिकार दिलाना व भूमि विवादों को न्यूनतम करना है. हर परिवार तक उनके खाता-खतियान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी. इससे आम रैयत अपने खेत-खलिहान की स्थिति की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेगा. पुराने रिकॉर्ड में पाई जाने वाली त्रुटियों को सुधारने का अवसर भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel