अररिया. देश के 79 वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर भारत जोड़ो अभियान अररिया ने एक सामूहिक राखी व स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया. इस जश्न ए आजादी कार्यक्रम में अररिया जिले के युवा नेतृत्व सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए. देश प्रेम व आपसी बंधुत्व का संदेश देने के लिए इस दिन को आजादी के जश्न के प्रतीक के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने जाति, धर्म, वर्ग व लिंग की दीवारों को तोड़ते हुए एक दूसरे को तिरंगा राखी बांधी व एक दूसरे व देश की सुरक्षा की शपथ ली. वहीं सत्यभामा कुमारी ने सभी को संविधान की शपथ दिलायी. सबों ने शपथ दोहराते हुए संविधान के मूल्यों की रक्षा करने का प्रण लिया. मालूम हो कि भारत जोड़ो अभियान (बीजेए) नागरिक समाज की एक देशव्यापी पहल है. इस कार्यक्रम का आयोजन संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने, लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा करने, राजनीतिक, वैचारिक व सांस्कृतिक प्रतिरोध को अहिंसक तरीकों से मजबूत करने के लिए किया गया. मौके पर जन जागरण शक्ति संगठन के पूर्व महासचिव सह वार्ड संख्या 06 के नगर पार्षद रणजीत पासवान, वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद आबिद हुसैन अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता सब्यसाची सेन, युवा कार्यकर्ता पवन राम, सुनील कुमार, सत्यभामा कुमारी, ज्योति कुमारी, नीतीश कुमार, सुलोचना कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

