-10- प्रतिनिधि, फारबिसगंज जन-सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष अली रेजा की अध्यक्षता में शहर के जुम्मन चौक के समीप एक भवन में आयोजित की गयी. जिसमें कार्यकर्ताओं ने जहां संगठन की मजबूती को लेकर अपने महत्वपूर्ण विचारों को विस्तृत रूप से रखा. वहीं पार्टी के उदघोष यात्रा के क्रम में आगामी 06 मई को जन-सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर का नरपतगंज के हाईस्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष अली रेजा, जिला संरक्षक सह पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान व प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि आगामी 06 मई को नरपतगंज हाईस्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर मौजूद कार्यकर्ताओं व आमलोगों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में ना केवल नरपतगंज बल्कि पूर्व जिला से लगभग 25 से 30 हजार लोग जुटेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही रही है. मौके पर किसान प्रकोष्ठ के अनुमंडल अध्यक्ष राजीव ठाकुर,अनुमंडल संयोजक राणा इंद्रजीत गुप्ता, प्रलयंकर कुमार सिंह, मो सैफुल्लाह, मिथलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

