सिकटी. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के आग्नेयास्त्रों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है. इसी को लेकर सिकटी थाना परिसर में सीओ मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व व थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद की उपस्थिति में क्षेत्र के लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान 17 लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. मौके पर सीओ ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान लाइसेंस, गोली की संख्या व शस्त्रों के बारे में पूछताछ की गयी. सभी शस्त्र धारकों से अनुरोध है कि वह अपने-अपने शस्त्रों की जांच करा लें, जिससे आगे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

