जोकीहाट. एसपी अंजनी कुमार ने जोकीहाट थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, अपराधियों की धर पकड़, लेखा संधारण सहित अन्य विषय वस्तुओं पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी अंजनी कुमार ने कांडों के त्वरित निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता रखने की बात कही. हाल के दिनों में क्षेत्र में अपराध की स्थिति, रिकॉर्ड रूम, गार्ड, मालखाना, ड्यूटी रजिस्टर, वायरलेस रूम आदि की जानकारी बारी बारी से ली. हाल के दिनों में चोरी, छिनतई, दुर्घटना या अन्य घटनाओं पर भी जानकारी लेकर समीक्षा की. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए हाइवे से लेकर गांव के संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग जारी रखने की बात कही. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से पुलिस गश्ती पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. शराब बरामदगी के लिए जोकीहाट पुलिस की एसपी ने सराहना की. मौके पर पुलिस इंसपेक्टर सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

