-7- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा स्थित एपीएचसी में गुरुवार को मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब प्राथमिक उपचार के लिए आए कुछ लोग, जिनमें प्रसव के लिए महिलाएं व बीमार बच्चे शामिल थे. उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर वहां मरीजों को परिचारी भूषण सिंह व डाटा ऑपरेटर बृजेंद्र कुमार राय ही मिले. जबकि ड्यूटी पर तैनात डॉ मोसीमा प्रवीन व डॉ अविनाश कुमार अनुपस्थित थे. डॉक्टरों की गैर-हाजिरी से नाराज मरीजों व उनके परिजनों ने अपनी नाराजगी जाहिर की व बताया कि दोनों डॉक्टरों की लापरवाही से वे लगातार परेशान हैं. मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजमत राणा की माने तो उनका कहना था कि अनुपस्थित चिकित्सकों को स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. साथ ही उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ———- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल फारबिसगंज. जोगबनी थाना क्षेत्र के नीरपुर मुख्य मार्ग पर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो कर अचेतावस्था में सड़क किनारे गिरे हुए बाइक सवार एक युवक को जोगबनी थाना के डायल 112 नंबर के पुलिस पदाधिकारी पीएसआइ रवि राज व जवान अविनाश मिश्रा घटना स्थल से उठा कर ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घायल युवक विष्णु कुमार पिता रामदेव मंडल बथनाहा वार्ड संख्या 14 निवासी बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है