-15-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के उच्च माध्यमिक सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय नोनिया टोला चकला में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक रामकुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में शिक्षक अभिभावक के साथ विद्यालय से पठन-पाठन सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान अभिभावकों के साथ बच्चों की प्रगति के साथ-साथ अन्य विद्यालयों से वातावरण को बेहतर बनाने के संदर्भ में सार्थक व व्यापक चर्चा की गयी. इस मौके पर शिक्षक अनिल मिश्रा, गनौरी सिंह, दिगंबर यादव, ओम प्रकाश मंडल, धीरज सिंह सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है