अररिया. थाना क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा ने उपस्थित लोगों को निशुल्क कानूनी जानकारी दी. साथ ही शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, महिला उत्पीड़न, नशे के दुष्परिणाम व अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं आगामी 13 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार समझौते के आधार पर अपने वादों को समाप्त कराने के लिए अनुरोध किया गया. इस मौके पर अधिकार मित्र कमोद पासवान, डॉ सुमैया, आसिफ रैजा, कामरान आलम, अत्ताउल्लाह, आशिका तरन्नुम, परवीन बानो, नूजहत, फरजाना सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

