जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बाह्य सीमा चौकी पर कमांडेंट शाश्वत कुमार के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जवानों के लिए पत्र लेखन अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रम सी समवाय जोगबनी व बाह्य सीमा चौकी तेलियारी में एक साथ संपन्न हुआ. इसमें अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व देशभक्ति के संदेशों से भरे पत्र लिखकर जवानों का मनोबल बढ़ाया. ……. प्रयाग एक्सप्रेस को दुबारा चलाने की मांग फारबिसगंज. वर्षों पूर्व जोगबनी से इलाहाबाद के लिये प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था जो बंद हो गया है, इसे फिर से शुरू करने की मांग तेज हो गई है. स्थानीय लोगों ने पूर्व में चल रहें जोगबनी से इलाहाबाद के प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग रेलवे से की है. इस ट्रेन के परिचालन से नेपाल समेत इस इलाके के लोगों को देवों की नगरी इलाहाबाद, वाराणसी आने जाने में लाभ मिलेगा. राममंदिर के दर्शन के लिये जोगबनी से अयोध्या के लिये सीधी ट्रेन सेवा बहाल होनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने जोगबनी से पटना के ट्रेन परिचालन की आवश्यकता पर बल दिया. लोगों को डीएमयू ट्रेन में परिवार को लेकर यात्रा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने ईएमयू ट्रेन परिचालन की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

