जोगबनी. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ड्राफ्ट रोल में दावा आपत्तियों को लेकर जोगबनी नप कार्यालय व अमौना के बूथों पर शिविर लगा है. जहां दस्तावेज जमा करने के लिए भीड़ लग रही है. इस दौरान जिन मतदाताओं के नाम सूची में त्रुटिपूर्ण हैं. उनसे आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति लिया जा रहा है. साथ ही विभागीय कर्मी द्वारा 2003 के वोटर लिस्ट की छाया प्रति के साथ साथ पहचान पत्र अथवा जन्मस्थान प्रमाण सहित अन्य निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज की मांग की जा रही है. इससे बड़ी संख्या में मतदाता फोटो कॉपी कराने में जुटे हैं. कई लोगों ने बताया कि एक ही परिवार में 10 सदस्य हैं तो एक ही दस्तावेज की 10-10 प्रति बनवानी पड़ रही है. इससे आम जनता को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है. स्थानीय मजदूर वर्ग का कहना है कि वे अपना दैनिक रोजगार छोड़कर दस्तावेज की व्यवस्था में लगे हुए हैं, जिससे आमदनी पर असर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

