प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा-अररिया मार्ग स्थित मवि सोनापुर के समीप मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी व बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें सोनापुर वार्ड संख्या 07 के बाइक सवार 18 वर्षीय मनखुश ठाकुर पिता मानिक लाल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीएचसी कुर्साकांटा लाया, जहां ड्यूटी में तैनात डॉ ओमप्रकाश पंडित ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अररिया तरफ से स्कूटी सवार डुमरिया पंचायत के सुंदरी वार्ड संख्या 10 निवासी 16 वर्षीय शिवम कुमार पिता जयप्रकाश भगत, मुन्नी देवी पति पंचानंद विश्वास जो कि अररिया से घर सुंदरी आ रहे थे. हादसे में स्कूटी सवार शिवम कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. स्कूटी पर बैठी मुन्नी देवी के सिर से काफी खून बह रहा था. उसे भी रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना पर कुर्साकांटा थाना के एएसआइ उद्दीन परवेज, पुअनि अनिल उरांव व रमाशंकर प्रसाद सदल-बल के साथ पीएचसी पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

