21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

स्कूटी व बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा-अररिया मार्ग स्थित मवि सोनापुर के समीप मंगलवार को विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी व बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें सोनापुर वार्ड संख्या 07 के बाइक सवार 18 वर्षीय मनखुश ठाकुर पिता मानिक लाल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीएचसी कुर्साकांटा लाया, जहां ड्यूटी में तैनात डॉ ओमप्रकाश पंडित ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अररिया तरफ से स्कूटी सवार डुमरिया पंचायत के सुंदरी वार्ड संख्या 10 निवासी 16 वर्षीय शिवम कुमार पिता जयप्रकाश भगत, मुन्नी देवी पति पंचानंद विश्वास जो कि अररिया से घर सुंदरी आ रहे थे. हादसे में स्कूटी सवार शिवम कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया. स्कूटी पर बैठी मुन्नी देवी के सिर से काफी खून बह रहा था. उसे भी रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना पर कुर्साकांटा थाना के एएसआइ उद्दीन परवेज, पुअनि अनिल उरांव व रमाशंकर प्रसाद सदल-बल के साथ पीएचसी पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel