सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के हालहालिया पंचायत वार्ड संख्या 2 के निवासी मनीष विश्वास का बहेलिया धार में डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष अपनी मवेशी के लिए घास काटने के के लिए गया था. देर रात नहीं लौटने पर ग्रामीण व परिजनों ने काफी खोजबीन की. सुबह में राहगीरों ने देखा कि एक व्यक्ति पानी में डूबा हुआ है. मनीष के परिजनों को संदेह होने पर जाकर देखा तो मनीष का ही शव पानी में दिख रहा था. तब जाकर ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से वहां से उठाकर घर लाया गया. मृतक की पत्नी संध्या देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये हैं. घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया. दिलीप ने जिला प्रशासन व सरकार के द्वारा मिलने वाला अनुग्रह अनुदान राशि मृतक के परिजनों को देने की मांग किया है. ——- 35 बोतल शराब जब्त पलासी. पलासी पुलिस ने गुप्त सूचना पर धर्मगंज वार्ड संख्या 08 में एक बाइक से 35 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. जबकि तस्कर बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बाइक व शराब को जब्त कर लिया गया है. अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

