-16- प्रतिनिधि, फारबिसगंज ईस्टर्न रेलवे द्वारा संचालित जोगबनी-कोलकाता के बीच परिचालित हो रही त्रिसाप्ताहिक ट्रेन संख्या 13159 व 13160 में स्थायी रूप से थ्री एसी श्रेणी का 01 व स्लीपर श्रेणी के 02 कोच जोड़ दिये गये हैं. जिससे रेल यात्रियों में काफी खुशी है. इसकी जानकारी देते पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा प्राप्त अधिसूचना के आलोक में रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा व विनोद सरावगी के द्वारा देते हुए बताया गया कि आगामी 09 मई से कोलकाता से आने वाली 13159 व 10 मई को जोगबनी से कोलकाता जाने वाली 13160 चित्तपुर एक्सप्रेस में अब कोचों की कुल संख्या 24 हो जायेगी. अभी वर्तमान में चल रही इस ट्रेन में 21 कोच लगते थे. इस ट्रेन का संशोधित कोच समायोजन अब इस प्रकार होगा. द्वितीय कम तृतीय श्रेणी एसी के दो कोच ,तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच, स्लीपर श्रेणी के 11 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 व 02 एसएलआर इस प्रकार कोचों की कुल संख्या 24 होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

