फारबिसगंज. स्थानीय नगर परिषद के सभा भवन में शनिवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक हुई. जिसमें तीन एजेंडाें पर विस्तृत रूप से चर्चा करने के बाद सर्वसम्मति से तीनों एजेंडा पर प्रस्ताव लिया गया. बैठक के शुरू होते ही सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी. इसके बाद एजेंडा संख्या 02 दिनांक 12 अगस्त 2025 को संपन्न हुए नप सशक्त स्थायी समिति की बैठक के प्रस्ताव संख्या 04 व 05 में चयनित योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने पर विचार करते हुए प्रस्ताव लिया गया. बताया जाता है कि इस एजेंडा के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 01, 06, 09, 13, 14, 20, 25 व 19 में लगभग 80 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा. जबकि एजेंडा संख्या तीन में नगर परिषद कार्यालय को पूर्णतः डिजिटलीकरण करने, हार्डवेयर व सॉफ्ट वेयर बनाने पर विचार करते हुए प्रस्ताव लिया गया. बताया गया कि नप कार्यालय को पूणतः डिजिटलीकरण करना है. इसके लिए नप का अपना वेबसाइट बनाया जायेगा. नप के वाहनों में जीपीएस लगाया जायेगा. संपूर्ण साफ सफाई के व्यवस्था के संचालन को डिजिटल किया जायेगा. साथ ही नप कर्मियों का उपस्थिति भी डिजिटल तरीके से बनाया जायेगा. बैठक के समापन की घोषणा मुख्य पार्षद वीणा देवी ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप के सिटी मैनेजर सह नप प्रभारी ईओ शशि आनंद, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, मो इस्लाम, नगर पार्षदों में चांदनी सिंह, नाजदा खातून, रॉकी कुमार उर्फ नंदन ठाकुर, प्रभारी प्रधान सहायक कामाख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह, लेखापाल रजनीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

