16- प्रतिनिधि, फारबिसगंज नगर पालिका उप चुनाव 2025 के तहत फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन शुक्रवार को भी खाता नहीं खुला. एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित निर्वाचन कार्यालय के परिसर में प्रतिनियुक्त कर्मी विश्वजीत कुमार सिंह,अशोक कुमार सहित अन्य कर्मी निर्वाचन कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. जानकारी अनुसार फारबिसगंज नप के वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद पर उप चुनाव में किस्मत आजमाने व चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के दाखिल करने के लिए अब तक कुल चार अभ्यर्थियों ने ही नाजिर रसीद कटाया है. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद के उप चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 फारबिसगंज निवासी चुन्नी खातून पति मो कुद्दुश,सोनी खातून पति मो जिबरैल अंसारी व गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 फारबिसगंज निवासी नजराना खातून पति इस्लाम,सना प्रवीण पति वसीम अकरम ने नाजिर रसीद कटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है