-6-प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन बुधवार को एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. जहां एक तरफ अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद रहे. वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित निर्वाचन कार्यालय के परिसर में प्रतिनियुक्त कर्मी विश्वजीत कुमार,अशोक कुमार, नितेश कुमार सहित अन्य कर्मी निर्वाचन कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज नप के वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद पर उप चुनाव में किस्मत आजमाने व चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए बुधवार को कुल चार अभ्यर्थियों ने सहायक प्रशासी पदाधिकारी माधव कुमार झा के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर एनआर रसीद कटाया है. इधर वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद के उप चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज करने से हलचल तेज हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है