14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये डीएफओ चंचल ने किया पदभार ग्रहण

संजीव रंजन को दी गयी विदाई

अररिया. अररिया वन प्रमंडल पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर रेंज कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शनिवार को नए वन प्रमंडल पदाधिकारी के रूप में चंचल प्रकाशम ने पदभार ग्रहण किया है. अररिया वन प्रमंडल के निवर्तमान डीएफओ संजीव रंजन का तबादला कैमूर हो गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अररिया, किशनगंज व फारबिसगंज के वनों के क्षेत्र के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. डीएफओ संजीव रंजन को बुके, अंगवस्त्र देकर व कुसियारगांव जैवविविधता उद्यान की स्मृति चिह्न के भेंट किया गया. अतिथि के रूप में प्रख्यात पर्यावरण विद् सुदन सहाय ने डीएफओ के कार्यों की सराहना करते हुए शाॅल ओढ़ाकर विदाई दी. अररिया के रेंजर राधेश्याम राय ने कहा कि इनके कार्यकाल को सभी कर्मचारी हमेशा याद करेंगे. क्योंकि इनके व्यवहार से सभी लोग प्रभावित थे. डीएफओ संजीव रंजन ने कहा कि तबादला पोस्टिंग तो सभी का होते रहता है. लेकिन सभी को अपने कार्यों के प्रति लगाव रखते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए. आप सभी मुझे याद आएंगे उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया. मौके पर अररिया वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राधेश्याम राय, फारबिसगंज वन के क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश प्रसाद यादव, किशनगज के वन के क्षेत्र पदाधिकारी अंशुमन यादव, वनपाल पंकज पानी भगत, वनरक्षी गौरव कुमार, अरमान खान, कुंदन सिंह, पिंटू कुमार, रोहित कुमार, शैलेंद्र यादव, अरुण कुमार, पप्पू कुमार, प्रभात सिंह, रौशन गामी, मंटू यादव, तीनों रेंज कार्यालय के सभी कर्मचारी, चालक अन्य वनकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel