फोटो-4- एसएसबी की गिरफ्त में आरोपित व जब्त रुपये. प्रतिनिधि, जोगबनी गुरुवार को जोगबनी एसएसबी के जवानों ने सीमा पर जांच के क्रम में भारत से नेपाल जा रहे एक नेपाली युवक को तीन लाख 52 हजार 900 भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया की गुरुवार की सुबह भारत से नेपाल जा रहे नेपाली युवक 28 वर्षीय राम बहादुर टीकापुर सुदूर पश्चिम नेपाल के निवासी जो एक बैग की थैली में भारतीय रुपये लेकर नेपाल जा रहा था. उसे जांच के क्रम में एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया. वहीं युवक के पास से 500 रुपये के 576 नोट, 200 के 215 नोट व 100 रुपये के 219 नोट बरामद हुआ. वहीं एसएसबी ने कागजी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार युवक को कस्टम ऑफिस फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है