जोगबनी. सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी से सटे नेपाल के विराटनगर में नेपाल पुलिस के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 108 ग्राम हेरोइन के साथ तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं. नेपाल पुलिस के अनुसार, विराटनगर के मलाया रोड में गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को रोककर उनकी जांच की गयी. जांच के क्रम इनके पास से काले पॉलीथिन में 108 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. वहीं पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उन्होंने बताया की ये लोग जोगबनी से मादक पदार्थ लाकर नेपाल में बेचते थे. नेपाल पुलिस ने बताया की गिरफ्तार तीनों अभियुक्त जोगबनी के खजुरबाड़ी निवासी बताया जा रहा है. तीनों गिरफ्तार आरोपितों में 39 वर्षीय अहमद अली, 51 वर्षीय मो सिराजुल व 35 वर्षीय रूबी खातून शामिल हैं. तीनों गिरफ्तार आरोपितों से इलाका प्रहरी कार्यालय रानी में रखकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना पुलिस ने एक कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र बलवात वार्ड संख्या सात निवासी मो सोफी के पुत्र तनवीर के ऊपर कोर्ट से वारंट निर्गत था. जिसे बुधवार रात उसके घर से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

