-9-प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनडीए की सरकार में बिहार में हत्या, लूट, भ्रष्टाचार, भूमि विवाद चरम पर है. लोग परेशान हैं. दलितों पर बराबर हमले हो रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अल्पसंख्यक यह महसूस कर रहे हैं कि हम कमजोर हैं. जब देश प्रदेश में इस तरह का माहौल होगा तो हम विकास की गति को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं. बिहार में कांग्रेस महागठबंधन की सरकार बनती है तो आज एनडीए के द्वारा फैला हुआ विफलता को कंट्रोल किया जायेगा. उक्त बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाद अहमद व जिला समन्वयक किरण छेत्री ने बुधवार को फारबिसगंज के छुआपट्टी में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि विगत दिनों फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर में स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में छात्रों के भोजन में कीड़ा निकला छात्रों ने विरोध किया तो उलटे छात्रों पर हीं कार्रवाई की गयी. लेकिन इसके दोषी पर कोई कार्रवाई नही हुई यह कैसी सरकार है यह कैसा न्याय है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बिहार निर्माण में बड़ा योगदान है. कांग्रेस जो बोलती है,उसे पूरी करती है. इसका उदाहरण कांग्रेस शासित राज्य है. उन्होंने बताया कि बिहार के 14 मेडिकल कॉलेज में 07 मेडिकल कॉलेज व एनएचआरएम के तहत मनमोहन सिंह के सरकार में प्राइमरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनाये गये. 33 शुगर मिल स्थापित किये गये थे. जिसमें आज केवल आठ कार्यरत हैं. बरौनी में तेल रिफाइनरी व फर्टिलाइजर फैक्ट्री के साथ सबौर में कृषि विश्वविद्यालय कांग्रेस सरकार की देन है. नालंदा यूनिवर्सिटी, आइआइएम बोधगया, दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आइआइटी पटना, एम्स पटना, निफ्ट पटना, आइसीएमआर, एनआइपीइआर, सिपेट के साथ एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड गढ़हरा में कांग्रेस सरकार की देन है. जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने बताया कि कांग्रेस बिहार के सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुटी है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव, नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, अम्बरीश राहुल, दिलीप पासवान, शंकर प्रसाद साह, कंचन विश्वास, मनु मानव, संजीव शेखर, नगर पार्षद काजल गुप्ता,प्रदीप कर्ण,गौरव गुप्ता,अमन रजा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

