पीपरा बिजवार स्थित नुना नदी पर 134. 200 मीटर लंबे पुल का होगा निर्माण पलासी. प्रखंड के पीपरा बिजवार स्थित नुना नदी पर सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत 11 करोड़ 48 लाख 19 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 134. 200 मीटर लंबे पुल निर्माण कार्य का सांसद प्रदीप कुमार सिंह व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने शिलान्यास किया. मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों का बकरा व नूना नदी में पुल की मांग थी. उनलोगों का सपना आज पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि सिकटी विधानसभा क्षेत्र में आजादी से पहले व आजादी के बाद आज तक इतना विकास नहीं हुआ जितना पीएम नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के शासनकाल के साथ जब क्षेत्र के लोगों ने मुझे सांसद बनाया. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि क्षेत्र के विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. सिकटी विधानसभा क्षेत्र से दो वार विधायक आप लोगों के आशीर्वाद से बना हूं. जबसे मुझे आप लोगों अपने विधायक बनाया है. तबसे विकास की कोई कसर नहीं छोड़े हैं. मौके पर मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर, रामानंद साह, मुखिया संजय यादव, भाजपा के नवल किशोर सरदार, शोभा विश्वास, मुन्ना मंडल, बबुआ राम सरदार, नंद लाल मंडल, मुन्ना सरदार, संजीत कुमार सिंह, प्रदीप यादव, रामानंद सरदार, नरसिंह मंडल, धीरेंद्र मंडल, मायानंद यादव, संजय यादव, मुन्ना चौधरी, नारायण यादव, कामेश्वर सरदार, सुजीत झा, रेशम लाल यादव, राधेश्याम मंडल, कुंदन साह, ओम प्रकाश मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

