39-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी मूलचंद गोलछा व मुखिया संघ जिलाध्यक्ष शाद अहमद बबलू को बिहार प्रदेश जनता दल यू का राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष है. इस क्रम में जदयू के अररिया जिला इकाई द्वारा रविवार को शहर के रेफरल अस्पताल रोड स्थित एक होटल के सभा भवन में जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद जदयू के कार्यकर्ताओं ने बिहार प्रदेश जनता दल यू का राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य पर मूलचंद गोलछा व शाद अहमद बबलू के मनोनीत होने पर समारोह में उनका भव्य अभिनंदन करते हुए उन्हें माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता किशोर राय ने इनके मनोनीत होने से पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है. मूलचंद गोलछा ने सम्मान समारोह में मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी विश्वास व सदभाव का प्रतीक है कि उन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया है. वहीं शाद अहमद बबलू ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है, उसका निर्वाहन करना है वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ ले कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. सम्मान समारोह में जदयू कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, मुखिया परमानंद ऋषि, विनोद कुमार विश्वास, अभिषेक सिंह, युवा जदयू प्रदेश महासचिव अरबाज रजा, कमलेश्वरी राय, गुड्डू अली, मो इसराईल, रुस्तम खान, रितिक चौधरी, अनुज कुमार प्रधान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

