26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल छीनने वाले झपटमार गिरोह सक्रिय

मोबाइल झपटमारों से रहें सावधान

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों राह चलते वाहन चालकों व राहगीरों से मोबाइल छीनकर भागने वाले मोबाइल झपटमार गिरोह सक्रिय हैं. हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दर्जनों मोबाइल को झपटमार गिरोह छीन चुके हैं. इसे लेकर कभी-कभी तो पीड़ित व्यक्ति थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराते हैं. अधिकांश पीड़ित तो प्रशासन को जानकारी देना भी वाजिब नहीं समझते. इसलिए भी कि प्राथमिकी दर्ज क्यों करें जब मामले का उद्भेदन ही नहीं हो. पीड़ित व्यक्तियों ने बताया कि मोबाइल झपटमार गिरोह सुनसान जगह पर साइकिल सवार, बाइक सवार या फिर पैदल एंड्रॉयड मोबाइल से बात करते जा रहे व्यक्ति को शिकार बनाता है. कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. संध्या समय गश्ती बढ़ाई गयी है. मोबाइल झपट्टा मार गिरोह पर पैनी नजर रखी जा रही है. शीघ्र हीं झपट्टा मार गिरोह का उद्भेदन किया जायेगा. —————- प्रखंड क्षेत्र में नलजल योजना की हालत दयनीय फोटो:35-नल जल योजना से निर्मित पानी टंकी. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा आम जनों को शुद्ध पेयजल मयस्सर हो सके को लेकर सरकार से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार नलजल योजना की स्थिति काफी दयनीय है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के अमूमन सभी पंचायतों में दो चार वार्ड तक नलजल योजना की पाइप लाइन तक नहीं बिछायी गयी है. वहीं पानी टंकी बनकर तैयार भी है वैसे जगहों पर पंप संचालक की मनमानी चरम पर है. पंप संचालक अपने तरीके से सुविधा अनुसार ही पानी की सप्लाई करते हैं. वहीं पीएचइडी के पदाधिकारी जिसके जिम्मे नल-जल योजना के संचालन की जिम्मेदारी है. उसे लेकर भी स्थानीय लोगों में आक्रोश है. नलजल योजना का सुचारू रूप से संचालन की मांग करने वालों में शामिल पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मुश्ताक अली, पूर्व मुखिया फूलचंद पासवान, उपेंद्र पासवान, अजय गुप्ता, प्रणव गुप्ता, रामनाथ गुप्ता ने पीएचइडी से नलजल योजना से शुद्ध पेयजल का सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की है. कनीय अभियंता पीएचइडी मो तहसीम ने बताया कि जानकारी मिली है स्थल निरीक्षण किया का रहा है. निरीक्षण कर नलजल योजना का सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा. ——————- 02 वर्षों से पुल निर्माण कार्य बंद, डायवर्सन की हालत भी जर्जर फोटो:36-जर्जर डायवर्सन. प्रतिनिधि, पलासी पलासी प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य प्रमुख सड़क पर चिड़ियारी के समीप बंद पुल निर्माण कार्य स्थल पर बना डायवर्सन जर्जर हो जाने से लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञा हो कि उक्त स्थान पर करीब दो वर्ष पूर्व से पुल निर्माण कार्य किसी संवेदक द्वारा किया जा रहा था. पुल निर्माण का शुरू करने के बाद से हीं पुल निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है. वहीं पुल निर्माण कार्य के पश्चिम दिशा से संवेदक द्वारा लोगों आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था. जिसका स्थिति काफी जर्जर हो जाने से प्रत्येक दिन डायवर्सन से आने जाने वाली वाहनों का छोटी-मोटी सड़क दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस दिशा में पुल निर्माण विभाग व संबंधित प्रशासन मौन धारण किये हुये नजर आ रहे हैं. कुछ जानकारों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निर्माण कार्य विभाग द्वारा बंद करा दिया गया है. वहीं संवेदक पुल निर्माण स्थल से अपनी सारा सामग्री भी ले कर चले गये हैं. पुल निर्माण स्थल विवादों में घिर गया है. वहीं डायवर्सन में दिये गये जमीन को भी भू स्वामी अवरूद्ध कर देते हैं. वहीं संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया है. वहीं इस दिशा में पुल निर्माण विभाग व जिम्मेदार प्रशासन की चुप्पी भी स्थानीय लोगों के समझ से परे है. स्थानीय ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, साथ ही पुल निर्माण कार्य में विलंब है तो जर्जर डायवर्सन की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुल का निर्माण कार्य व डायवर्सन का जीर्णोद्धार जल्द ही पूरा नहीं हुआ, तो पुल निर्माण विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें