फारबिसगंज. राजस्व व भूमि सुधार बिहार सरकार के द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाये जाने वाले राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता बैठक की. जिसमें मुख्य व विशिष्ट अतिथि विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय,सीओ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राजस्व महा अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर अभियान से जुड़े टीम को प्रपत्र के साथ प्रपत्र वितरण के लिए संबंधित हल्का के लिए किया रवाना. मौके पर बताया गया कि बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के द्वारा जमीन के रिकार्ड अभिलेखों की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए एक विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर व पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधी अशुद्धियों का सुधार करना है. आगे बताया गया कि राजस्व महा अभियान के दौरान डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, परिमार्जन, इसमें अपना नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान की अशुद्धियों को ठीक कराये, जबकि उत्तराधिकार नामांतरण इसमें जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी करायें, वहीं बंटवारा नामांतरण में संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति,रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग अलग जमाबंदी कराये. रजासव महाअभियान के शुभारंभ के अवसर पर बताया गया कि 16 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक विभाग द्वारा गठित दल आपके घर आ कर जमाबंदी पंजी की प्रति और जो आवश्यक हो वह प्रपत्र का वितरण करेंगे. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायत में पंचायत सरकार भवन में या अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं. उसके बाद प्राप्त आवेदन का निष्पादन का कार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

