नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मृदौल पंचायत के वार्ड संख्या आठ में गुरुवार को दो दिनों से लापता 52 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से वह लापता था. इसकी सूचना नरपतगंज थाना को दी गयी थी. गुरुवार की सुबह एक बच्चे ने जब गड्ढे में शव को देखा तो हो-हल्ला करने लगा. हल्ला सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और शव की पहचान मृदौल वार्ड संख्या 08 निवासी 52 वर्षीय फूल कुमार मंडल पिता स्व खट्टर मंडल के रूप में हुई. प्रत्याशियों का कहना है कि सड़क किनारे बने गड्ढे में ज्यादा पानी होने के कारण शायद गिरने से उसकी डूब कर मौत हो गयी है. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर नरपतगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

