अररिया पहुंचे भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश अररिया. राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा 16 अगस्त से जिले में राजस्व महाअभियान का संचालन किया जा रहा है. राजस्व संबंधी लोगों की समस्याओं का पारदर्शी व न्यायसंगत तरीके से त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगामी 20 सितंबर तक संचालित इस विशेष अभियान के क्रम में ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार यानी परिमार्जन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदियों संबंधी मामलों का त्वरित समाधान किया जाना है. जिले में अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शनिवार को भू अर्जन राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निदेशक कमलेश कुमार सिंह जिला अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड पहुंचे. उन्होंने महाअभियान के तहत संचालित गतिविधियों का मुआयना किया. इस क्रम में उन्होंने स्थानीय लाभुकों के बीच जमाबंदी पंजी की प्रति व प्रपत्र वितरित किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से अभियान की सफलता में अपेक्षित सहयोग की अपील की. उन्होंने सीओ नरपतगंज सहित संबंधित राजस्व कर्मियों को प्राप्त आवेदनों का निष्पक्षता पूर्वक जांच करते हुए समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. इस क्रम में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, फारबिसगंज डीसीएलआर अमित कुमार, एसडीओ फारबिसगंज रंजीत रंजन, नरपतगंज बीडीओ, सीओ व मनरेगा पीओ सहित अन्य अधिकारी मौजदू थे. अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने बताया कि जिले में अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इस क्रम में उन्होंने आज जिले के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जमाबंदी पर्ची व संबंधित प्रपत्र के वितरण में शामिल हुए. उन्होंने आम जिलावासियों से इस विशेष अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इस सफल बनाने में प्रशासन को अपना उचित सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

