कुर्साकांटा. सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बिहार विधान सभा चुनाव समिति का सदस्य बनाए जाने से भाजपा सहित एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने बताया कि सांसद को चुनाव समिति का सदस्य बनाए जाने से चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही सांसद मेहनती के साथ आमजनों में काफी लोकप्रिय भी हैं. जिसका लाभ पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं को मिलेगी. सदस्य बनाये जाने पर सांसद को पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, धनजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर, महेश साह, प्रणव गुप्ता, शिवशंकर राजभर, धर्मेंद्र सिंह, मंत्री प्रतिनिधि संजीत सिंह, मो जमीलुर्रहमान, भाजपा नेत्री अंजुलता झा, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

