– 17-प्रतिनिधि, सिकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन की सुविधा देने के लिए आगामी 29 मार्च को परिवार नियोजन पखवारा के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया जाना है. आमलोगों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के साथ-साथ विभिन्न अस्थायी सुविधाओं की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधाओं के साथ साथ पहले बच्चे के जन्म व दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के लिए विभिन्न अस्थायी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आवश्यक जानकारी दी जायेगी. इसके बाद इच्छुक दंपती द्वारा परिवार नियोजन के लिए चिह्नित सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मेगा कैंप आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधा के रूप में महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के साथ साथ विभिन्न अस्थायी सुविधाओं की भी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है